jestpic.com

Discover Best Images of World

#food #travel #sports #news #may #saturday

वल्लभनगर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के छोटे गांव गुमानपुरा में एक युवा ने समाज में सकारात्मक बदलाव को लेकर आगे आते हुए शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के जीवन को नई दिशा है। हम बात कर हैं गुमानपुरा निवासी युवा पुष्कर डांगी की। जिन्होंने एजुकेट गर्ल्स संस्था से जुड़कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज में जागरूकता का संदेश दिया। डांगी एजुकेट गर्ल संस्था में टीम बालिका के रूप में कार्य करके प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ रहे हैं। उन्होंने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालकर अपने गांव की लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए काम शुरू किया। साल 2019 में वल्लभनगर क्षेत्र के गुमानपुरा में एजुकेट गर्ल्स संस्था ने किशोरी बालिका कार्यक्रम के तहत अपना काम शुरू किया। इस दौरान युवा पुष्कर डांगी को एक सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर मिल गया। एजुकेट गर्ल्स 8 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली किशोरियों को फिर से पढ़ाने के लिए गांव में शिविर चलाकर शिक्षा दे रही है। इन शिविरों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा जारी रखकर 10वीं और 12वीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने में पूरी सहायता व संसाधन प्रदान किए जा रहे है, ताकि ये किशोरिया राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10 और 12वीं की परीक्षा देकर जीवन में सफल हो सके।<br /><br />प्रेरक के रूप में बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा: पुष्कर ने 2022 में 40 किशोर लड़कियों को आरएसओएस फॉर्म भरने में मदद की। जिससे 35 किशोरियों ने सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की साल 2023 में पुष्कर ने फिर से अथक परिश्रम करके 29 लड़कियों के फॉर्म जमा करने में सहायता की। <br />.<br />.<br />.<br />.<br />#vallabhanagar #educategirls #pushkardangi #gumanpura #vbn #vallabhanagarblogrj_27 #bhatewar #rajasthan #udaipur #balikashiksa #education #rsos #alwayssupport #savegirls #goal #lifeskills

वल्लभनगर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के छोटे गांव गुमानपुरा में एक युवा ने समाज में सकारात्मक बदलाव को लेकर आगे आते हुए शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों के जीवन को नई दिशा है। हम बात कर हैं गुमानपुरा निवासी युवा पुष्कर डांगी की। जिन्होंने एजुकेट गर्ल्स संस्था से जुड़कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज में जागरूकता का संदेश दिया। डांगी एजुकेट गर्ल संस्था में टीम बालिका के रूप में कार्य करके प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ रहे हैं। उन्होंने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालकर अपने गांव की लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए काम शुरू किया। साल 2019 में वल्लभनगर क्षेत्र के गुमानपुरा में एजुकेट गर्ल्स संस्था ने किशोरी बालिका कार्यक्रम के तहत अपना काम शुरू किया। इस दौरान युवा पुष्कर डांगी को एक सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर मिल गया। एजुकेट गर्ल्स 8 वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने वाली किशोरियों को फिर से पढ़ाने के लिए गांव में शिविर चलाकर शिक्षा दे रही है। इन शिविरों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा जारी रखकर 10वीं और 12वीं कक्षा में सफलता प्राप्त करने में पूरी सहायता व संसाधन प्रदान किए जा रहे है, ताकि ये किशोरिया राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10 और 12वीं की परीक्षा देकर जीवन में सफल हो सके।

प्रेरक के रूप में बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा: पुष्कर ने 2022 में 40 किशोर लड़कियों को आरएसओएस फॉर्म भरने में मदद की। जिससे 35 किशोरियों ने सफलतापूर्वक अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की साल 2023 में पुष्कर ने फिर से अथक परिश्रम करके 29 लड़कियों के फॉर्म जमा करने में सहायता की।
.
.
.
.
#vallabhanagar #educategirls #pushkardangi #gumanpura #vbn #vallabhanagarblogrj_27 #bhatewar #rajasthan #udaipur #balikashiksa #education #rsos #alwayssupport #savegirls #goal #lifeskills

8/12/2023, 5:10:34 PM