jestpic.com

Discover Best Images of World

#food #travel #sports #news #may #wednesday

Zomato Share Price Target 2025: फूड डिलिवरी कंपनी जौमैटो का शेयर इस समय निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 28 मार्च के आधार पर यह शेयर 180 रुपए के रेंज में है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 45 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी और एक साल में 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. आइए जानते हैं कि इस कंपनी में ऐसा क्या है जिसपर भरोसा करना चाहिए. बाजार के जानकार इसे पोर्टफोलियो स्टॉक बता रहे हैं. ICICI Securities ने जोमैटो के लिए टारगेट प्राइस को 182 रुपए से बढ़ाकर डायरेक्ट 300 रुपए कर दिया है. अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो Bernstein ने 200 रुपए का टारगेट दिया है. UBS ने 195 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने अगले 5 साल के लिहाज से जिन 11 स्टॉक्स को चुना है उसमें जोमैटो भी है. उसने 2029 के लिहाज से Zomato के लिए 400 रुपए का टारगेट दिया है.<br />(((MoneyNFO की वेबसाइट पर जाएं जहां पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं. लिंक BIO में है)))<br />#stockstobuy #moneynfo #zomato #zomatoshare #zomatoid

Zomato Share Price Target 2025: फूड डिलिवरी कंपनी जौमैटो का शेयर इस समय निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 28 मार्च के आधार पर यह शेयर 180 रुपए के रेंज में है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 45 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी और एक साल में 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. आइए जानते हैं कि इस कंपनी में ऐसा क्या है जिसपर भरोसा करना चाहिए. बाजार के जानकार इसे पोर्टफोलियो स्टॉक बता रहे हैं. ICICI Securities ने जोमैटो के लिए टारगेट प्राइस को 182 रुपए से बढ़ाकर डायरेक्ट 300 रुपए कर दिया है. अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो Bernstein ने 200 रुपए का टारगेट दिया है. UBS ने 195 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने अगले 5 साल के लिहाज से जिन 11 स्टॉक्स को चुना है उसमें जोमैटो भी है. उसने 2029 के लिहाज से Zomato के लिए 400 रुपए का टारगेट दिया है.
(((MoneyNFO की वेबसाइट पर जाएं जहां पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं. लिंक BIO में है)))
#stockstobuy #moneynfo #zomato #zomatoshare #zomatoid

3/28/2024, 5:01:33 AM