jestpic.com

Discover Best Images of World

#food #travel #sports #news #may #sunday

Read ⬇️⬇️<br />.<br />.<br />.<br />Last message thoughts<br /><br />आज किस हक से कहूं उससे मेरे जज़्बात जिन्हें वो हरबार अनसुना कर देती है? यूं तो बेझिझक बयान कर देता हूं मैं अपने खयाल, मगर आज एक दिक्कत सी आन पडी है। मेरी मोहब्बत और मेरी तमीज जंग पर उतर आईं हैं। मोहब्बत कहती हैं ओढ लो बेशर्मी की चादर और कर दो आजाद जज्बों को, यह जज्बात कैद रहे तो जहर बन जाएंगे पर तमीज कहती हैं कि रुको, सोच लो, कुछ दिवारे वक्त रहते पार करनी चाहिए वक्त गुजरने के बाद यह दिवारें किसी के घर की नींव बन चुकी होती है । दोनों ही खयाल मुझे कश्मकश में डालने के लिए काफी थे।<br /><br />सारा कसूर वक्त का था। इश्क की बाज़ीयों में अक्सर आशिक वक्त का इम्तिहान फेल कर जाते हैं। हम भी उनमे से एक निकले सिर्फ यही अफसोस नहीं है अफसोस तो ये है कि हम आज दम तोडती अपनी मोहब्बत को महबूब तक कभी ठीक से पोहोचा नहीं पाए। अब आखिरी कोशिश करें भी तो किस हक से ? अब उसका सुकून छिनकर क्या हासिल करना है? लेकिन अगर आज पिछे हटे तो जिंदगी भर ये बोझ ढोना पडेगा और किसी दिन इसी बोझ तले दब कर मरना पड़ेगा। मौत तो फिर भी आसान होगी मगर ऐसी रंजिश में जिंदगी गुजारना बर्दाश्त के बाहर हैं। <br /><br />तो ठीक है! अब अपना आखिरी पयाम रवाना कर ही देते हैं, ये सोच कर मैं लिखने बैठा हूं मगर दिल अब भी नहीं मान रहा है। मोहब्बत के खिलाफ धड़कनों का होना ये कुछ ज़्यादा ही अजीब है। ना जाने क्या बात थी जो दिमाग से सोची ना गई। दिल की दखलंदाजी हुई और फीर से कुछ सवाल ज़हन में पैदा होने लगे - क्या मेरा सुकून इतना मायने रखता है कि पल भर के लिए ही सही पर मैं उसके चेहरे से मुस्कान छिन लूं? ऐसा क्या ही मैं अब कहुंगा जो वो पहले से जानती ना हो? कह भी दिया तो क्या कभी एक दूसरे से हम नजरें मिला पाएंगे? अलविदा कहने का मंज़र यादगार करना ज़रूरी है? ये कहानी पूरी करने की मेरी ज़िद क्या सही है? सवालो के साथ ही उनके जवाब भी मिल गए मुझे। चलो एक जखम जिंदगी भर सीने पे ले कर चलते हैं, कहानियां और भी पूरी कर लेंगे पर आज ये किस्सा अधूरा छोड़ते हैं, उसे शादी की मुबारकबाद देते हैं।<br /><br />© @poetic.vaibhav @wandering.mind.writes<br /><br />#poetry #shortstory #hindistory #hindishortstory #urdustory #afsananigari #afsana #katha #hindikatha #instawriters

Read ⬇️⬇️
.
.
.
Last message thoughts

आज किस हक से कहूं उससे मेरे जज़्बात जिन्हें वो हरबार अनसुना कर देती है? यूं तो बेझिझक बयान कर देता हूं मैं अपने खयाल, मगर आज एक दिक्कत सी आन पडी है। मेरी मोहब्बत और मेरी तमीज जंग पर उतर आईं हैं। मोहब्बत कहती हैं ओढ लो बेशर्मी की चादर और कर दो आजाद जज्बों को, यह जज्बात कैद रहे तो जहर बन जाएंगे पर तमीज कहती हैं कि रुको, सोच लो, कुछ दिवारे वक्त रहते पार करनी चाहिए वक्त गुजरने के बाद यह दिवारें किसी के घर की नींव बन चुकी होती है । दोनों ही खयाल मुझे कश्मकश में डालने के लिए काफी थे।

सारा कसूर वक्त का था। इश्क की बाज़ीयों में अक्सर आशिक वक्त का इम्तिहान फेल कर जाते हैं। हम भी उनमे से एक निकले सिर्फ यही अफसोस नहीं है अफसोस तो ये है कि हम आज दम तोडती अपनी मोहब्बत को महबूब तक कभी ठीक से पोहोचा नहीं पाए। अब आखिरी कोशिश करें भी तो किस हक से ? अब उसका सुकून छिनकर क्या हासिल करना है? लेकिन अगर आज पिछे हटे तो जिंदगी भर ये बोझ ढोना पडेगा और किसी दिन इसी बोझ तले दब कर मरना पड़ेगा। मौत तो फिर भी आसान होगी मगर ऐसी रंजिश में जिंदगी गुजारना बर्दाश्त के बाहर हैं।

तो ठीक है! अब अपना आखिरी पयाम रवाना कर ही देते हैं, ये सोच कर मैं लिखने बैठा हूं मगर दिल अब भी नहीं मान रहा है। मोहब्बत के खिलाफ धड़कनों का होना ये कुछ ज़्यादा ही अजीब है। ना जाने क्या बात थी जो दिमाग से सोची ना गई। दिल की दखलंदाजी हुई और फीर से कुछ सवाल ज़हन में पैदा होने लगे - क्या मेरा सुकून इतना मायने रखता है कि पल भर के लिए ही सही पर मैं उसके चेहरे से मुस्कान छिन लूं? ऐसा क्या ही मैं अब कहुंगा जो वो पहले से जानती ना हो? कह भी दिया तो क्या कभी एक दूसरे से हम नजरें मिला पाएंगे? अलविदा कहने का मंज़र यादगार करना ज़रूरी है? ये कहानी पूरी करने की मेरी ज़िद क्या सही है? सवालो के साथ ही उनके जवाब भी मिल गए मुझे। चलो एक जखम जिंदगी भर सीने पे ले कर चलते हैं, कहानियां और भी पूरी कर लेंगे पर आज ये किस्सा अधूरा छोड़ते हैं, उसे शादी की मुबारकबाद देते हैं।

© @poetic.vaibhav @wandering.mind.writes

#poetry #shortstory #hindistory #hindishortstory #urdustory #afsananigari #afsana #katha #hindikatha #instawriters

4/6/2024, 11:02:26 PM