atcard images

Discover Best atcard Images of World

#food #travel #sports #news #may #tuesday

« Pink Sakura ». Série « Kokeshi ». 1/3.

5/13/2024, 10:31:58 PM

I love this swimmer. ❤️ The swimsuits turned out to be quite fun with Pool Deck stenciling. 😄 New release from @catherinepooler 666658 Synchronized Swimmers 666659 Synchronized Swimmers 2 666663 Pool Deck #sizzix #catherinepooler #catherinepoolerdesigns #catherinepoolerinks #catherinepoolerdies #sizzixlayeredstencil #sizzixdies #mysizzixstory #mysizzixmakingstory #atc #atccard #atcard

5/13/2024, 8:54:12 PM

लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं. वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस IPC की धारा 171सी, 186, 505(1) (सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि इस घटना पर माधवी लता की सफाई भी आई है. उन्होंने एजेंसी से कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है. मैं पुरुष नहीं महिला हूं. मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया. मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं. अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है. #Loksabha Elections2024 #Loksabha #Hyderabad #BJPCandidate #MadhaviLatha #ATCard

5/13/2024, 3:15:45 PM

यूपी के पीलीभीत में नूडल्स खाने के बाद 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से बच्चे की मौत हुई है. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि "नूडल्स खाने से मौत नहीं हुई है क्योंकि उसी दुकान से अन्य लोगों ने भी नूडल्स खरीद कर खाया था." #ATCard #UttarPradesh #foodpoisoning #pilibhit

5/13/2024, 1:51:54 PM

विवाह बंधन में बंधने के बाद नया जोड़ा शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से मनाता है. लेकिन राजस्थान की एक विवाहिता ने फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज दिया कि पति के होश उड़ गए. खुद जयपुर से चलकर प्रतापगढ़ सरप्राइज देने गए पति से पत्नी ने बदले में तलाक मांग लिया. पहले तो ऐसा सुन पति ने इसे हंसी-मजाक ही समझा लेकिन जब पत्नी ने तलाक के पीछे की वजह बताई तो उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. दरअसल, जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले एक युवक की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती से एक साल पहले हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. नई-नवेली दुल्हन को लेकर जयपुर पहुंचे दूल्हे के घर में जैसे ही विवाह की रस्में पूरी हुईं तो दुल्हन ने अगले ही दिन तलाक लेने की बात कही. कहा कि एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे. अब जब शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी आई तो पत्नी ने उसी बात को वापस दोहराते हुए तलाक मांग लिया. जब पति ने इसकी वजह पूछी तो पत्नी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी, तभी तो शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया. ऐसा सुन पति ने साफ इनकार कर दिया. लेकिन पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे दी. इसके बाद पीड़ित कुणाल ने कई बार पुलिस थाने के चक्कर काटे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. अब बीते शनिवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है. #Rajasthan  #Wife  #Divorce  #UPSC  #Jaipur  #ATCard

5/13/2024, 1:31:08 PM

लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं. वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस IPC की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि इस घटना पर माधवी लता की सफाई भी आई है. उन्होंने एजेंसी से कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है. मैं पुरुष नहीं महिला हूं. मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया. मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं. अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है. #LoksabhaElections2024  #Loksabha  #Hyderabad  #BJPCandidate  #MadhaviLatha  #ATCard

5/13/2024, 1:29:31 PM

विवाह बंधन में बंधने के बाद नया जोड़ा शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से मनाता है. लेकिन राजस्थान की एक विवाहिता ने फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज दिया कि पति के होश उड़ गए. खुद जयपुर से चलकर प्रतापगढ़ सरप्राइज देने गए पति से पत्नी ने बदले में तलाक मांग लिया. पहले तो ऐसा सुन पति ने इसे हंसी-मजाक ही समझा लेकिन जब पत्नी ने तलाक के पीछे की वजह बताई तो उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई. दरअसल, जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले एक युवक की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती से एक साल पहले हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. नई-नवेली दुल्हन को लेकर जयपुर पहुंचे दूल्हे के घर में जैसे ही विवाह की रस्में पूरी हुईं तो दुल्हन ने अगले ही दिन तलाक लेने की बात कही. कहा कि एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे. अब जब शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी आई तो पत्नी ने उसी बात को वापस दोहराते हुए तलाक मांग लिया. जब पति ने इसकी वजह पूछी तो पत्नी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी, तभी तो शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया. ऐसा सुन पति ने साफ इनकार कर दिया. लेकिन पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे दी. इसके बाद पीड़ित कुणाल ने कई बार पुलिस थाने के चक्कर काटे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. अब बीते शनिवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है. #Rajasthan #Wife #Divorce #UPSC #Jaipur #ATCard

5/13/2024, 12:50:11 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने और 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा दी हैं. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. हाई स्कूल के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. #ATCard #CBSE #BoardResult #Result

5/13/2024, 12:20:12 PM

लोकसभा चुनाव के दौरान हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कैंडिडेट माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं. वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद के मलकपेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस IPC की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है. हालांकि इस घटना पर माधवी लता की सफाई भी आई है. उन्होंने एजेंसी से कहा है कि मैं प्रत्याशी हूं और कानून के मुताबिक मुझे अपने क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का अधिकार है. मैं पुरुष नहीं महिला हूं. मैंने काफी विनम्रता के साथ उनसे निवेदन किया. मैंने उनसे कहा कि क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं. अगर कोई इस घटना को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि वह डर रहा है. #LoksabhaElections2024 #Loksabha #Hyderabad #BJPCandidate #MadhaviLatha #ATCard

5/13/2024, 12:20:03 PM

यूपी के पीलीभीत में नूडल्स खाने के बाद 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से बच्चे की मौत हुई है. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि "नूडल्स खाने से मौत नहीं हुई है क्योंकि उसी दुकान से अन्य लोगों ने भी नूडल्स खरीद कर खाया था." #ATCard #UttarPradesh #foodpoisoning #pilibhit #p24news

5/13/2024, 12:19:20 PM

विवाह बंधन में बंधने के बाद नया जोड़ा शादी की सालगिरह बड़े ही धूमधाम से मनाता है. लेकिन राजस्थान की एक विवाहिता ने फर्स्ट  मैरिज एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज दिया कि पति के होश उड़ गए. खुद जयपुर से चलकर प्रतापगढ़ सरप्राइज देने गए पति से पत्नी ने बदले में तलाक मांग लिया. पहले तो ऐसा सुन पति ने इसे हंसी-मजाक ही समझा लेकिन जब पत्नी ने तलाक के पीछे की वजह बताई तो उसके पैरों तले मानो जमीन खिसक गई.  दरअसल, जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले एक युवक की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली युवती से एक साल पहले हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार  हुई थी. नई-नवेली दुल्हन को लेकर जयपुर पहुंचे दूल्हे के घर में जैसे ही विवाह की रस्में पूरी हुईं तो दुल्हन ने अगले ही दिन तलाक लेने की बात कही. कहा कि एक साल होने पर आपसी सहमति से तलाक ले लेंगे.  अब जब शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी आई तो पत्नी ने उसी बात को वापस दोहराते हुए तलाक मांग लिया. जब पति ने इसकी वजह पूछी तो पत्नी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में उसे तलाक कोटे का फायदा मिल जाएगा और इसके लिए ही उसने शादी की थी, तभी तो शादी के अगले दिन तलाक मांग लिया. ऐसा सुन पति ने साफ इनकार कर दिया. लेकिन पत्नी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दे दी. इसके बाद पीड़ित कुणाल ने कई बार पुलिस थाने के चक्कर काटे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. अब बीते शनिवार को न्यायालय अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.  #Rajasthan  #Wife  #Divorce  #UPSC  #Jaipur  #ATCard

5/13/2024, 11:51:39 AM

श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में दूल्हे ने शादी से पहले अपना मतदान किया. इस दौरान दूल्हे ने कहा- "आज मैंने अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपने उम्मीदवार को चुना जो रोज़गार, विकास के संबंध में नीतियां बनाएगा..." #Srinagar #JammuKashmi #LoksabhaElections #Votingday #Phase4 #ATCard

5/13/2024, 10:13:14 AM

CBSE 12th Result 2024: 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अब ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं अपना परिणाम। #ATCard #CBSE #BoardResult #Result

5/13/2024, 9:58:30 AM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने और 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा दी हैं. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. हाई स्कूल के छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. #ATCard #CBSE #BoardResult #Result

5/13/2024, 9:55:09 AM

असदुद्दीन ओवैसी ने किया मतदान... तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान के बाद कहा, "होगा कि लोग बीजेपी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. लोग अल्पसंख्यक समुदाय पर पीएम मोदी के दिए गए बयानों से सहमत नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने अग्निवीर के साथ जो किया है, अब वह सत्ता में आने के बाद BSF, सीआरपीएफ, आरपीएफ और एसएसपी के साथ भी करेंगे. हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता, जैसा 5 साल पहले था. चुनौतियां अलग हैं. मुद्दे अलग हैं. यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है. लोगों की एक अलग समझ है कि वे देश के लिए क्या चाहते हैं. चुनावों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव. हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए." #ATCard #AIMIM #AsaduddinOwaisi #Votingday #LokSabhaElection2024 #Hyderabad #Telangana

5/13/2024, 9:35:55 AM

चौथे चरण में जम्मू-कश्मीर में 14.54% मतदान हो चुका है : उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला ने किया मतदान चौथे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां 9 बजे तक सेंट्रल शाल्टेंग में 3.16%, चाडूरा में 9.62%, चार-ए-शरीफ में 8.30%, चन्नपोरा में 2.77%, ईदगाह में 4.70%, गांदरबल में 8.83%, हब्बा कदल में 2.10%, हजरतबल में 3.55%, कंगन (एसटी) में 7.89%, खान साहिब में 6.70%, खानयार में 0.00%, लाल चौक में 3.23%, पंपोर में 4.61%, पुलवामा में 5.14%, राजपोरा में 5.87%, शोपियां में 7.03%, त्राल में 3.70%, जदीबल में 3.25% मतदान हुआ है. श्रीनगर में अब तक 5.07% वोटिंग हुई है. #ATCard #jammukashmir #srinagar #LokSabhaElections2024 #Phase4 #voting #polls

5/13/2024, 9:09:41 AM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वी का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है #ATCard #CBSE #BoardResult #Result

5/13/2024, 8:54:51 AM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षण मंडळाने (CBSE) इयत्ता 12वीचा निकाल जाहीर केला आहे. यावर्षी सुमारे 39 लाख विद्यार्थ्यांनी 10वी आणि 12वी बोर्डाची परीक्षा दिली आहे. या सर्व विद्यार्थ्यांचा निकाल CBSE बोर्डाच्या अधिकृत वेबसाइट cbse.gov.in वर प्रसिद्ध करण्यात आला आहे. यंदा उत्तीर्ण होण्याचे प्रमाण 87.98 टक्के आहे. #ATCard #CBSE #BoardResult #Result

5/13/2024, 8:35:58 AM

यूपी के पीलीभीत में नूडल्स खाने के बाद 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग की वजह से बच्चे की मौत हुई है. हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि "नूडल्स खाने से मौत नहीं हुई है क्योंकि उसी दुकान से अन्य लोगों ने भी नूडल्स खरीद कर खाया था." #ATCard #UttarPradesh #foodpoisoning #pilibhit

5/13/2024, 8:12:07 AM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वी का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. #ATCard #CBSE #BoardResult #Result

5/13/2024, 8:04:25 AM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई. आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी बिहार- 10.18 फीसदी जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी झारखंड- 11.78 फीसदी मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी ओडिशा- 9.23 फीसदी तेलंगाना- 9.51 फीसदी उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी #ATCard #LokSabhaElections2024 #Phase4 #voting #polls

5/13/2024, 7:57:19 AM

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की सूचना से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन ने एक दिन की छुट्टी कर दी है. पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुट गया है. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे, तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली. इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर भेज दिया. स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. #ATCard #UttarPradesh #School #threat #UPPolice #lucknow

5/13/2024, 7:42:29 AM

#Exclusive | लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आजतक ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया है. पीएम मोदी ने कहा, "मैं कहता हूं कि उनमें अमेठी से चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है. मैंने अब तक जो कुछ कहा है, वो सब सच साबित हुआ है. दूसरी तरफ उनको देखा जाए तो वो कहते हैं कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा. सदन में भूकंप तो आया नहीं. उनके मन में इच्छा है कि चायवाले का बेटा पीएम कैसे बन सकता है. उनके दिमाग में यह भी भरा पड़ा है कि अगर यह इंसान तीसरी बार पीएम बन गया तो इंदिरा जी का नाम भी नहीं रहेगा. नेहरू जी की बराबरी का हो जाएगा. वो हर चीज में परिवार देखते हैं. उनके परिवार से आगे कुछ नहीं होना चाहिए. इस देश में ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए, जिसके कारण उनके परिवार का एक भी व्यक्ति नीचा दिखे. वो राफेल मुद्दा भी इसलिए उठा रहे थे, क्योंकि वो बोफोर्स को धोना चाहते थे. उनकी राफेल में रुचि नहीं थी, बल्कि वो बोफोर्स को धोना चाहते थे. पाप को धोना चाहते थे. उनके दिमाग में ना देश है, ना समाज है." #ATCard #PMModionAajTak #LokSabaElections2024 #Phase4 | @narendramodi

5/13/2024, 6:58:25 AM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन शहर के मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान भी दिखाया. #ATcard #CMMohanYadav #MadhyaPradesh

5/13/2024, 6:49:34 AM

Hi, I used paper dolls from @tim_holtz , foils from @primamarketinginc @finnabair_studio #ATCard #atcard #atc2024 #ATC #scrapbooking #scrapbookingideas #scrapbookingpolska #timholtz #primamarketing #finnabair #createwithprima

5/13/2024, 6:00:28 AM

UP की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, अखिलेश, अजय मिश्रा टेनी और साक्षी महाराज की किस्मत का होगा फैसला 4 चरण में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 13 सीटों वोटिंग जारी. इस चरण में यूपी के कन्नौज, इटावा, सीतापुर, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच, धौरहरा और मिश्रिख सीटों पर मतदान हो रहा है. #ATCard #UttarPradesh #LokSabhaElections2024 #Vote #Voting

5/13/2024, 5:30:52 AM

कोई भी व्यक्ति शिक्षा के बिना, ऊंचाईयों को नहीं छू सकता। #Thoughtoftheday #MondayFeeling #QuoteOfTheDay #MotivationalQuotes #ATCard

5/13/2024, 5:25:23 AM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर डाले जा रहे वोट. इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए डाले जा रहे वोट. #ATcard #Election2024 #Voting #election Post by: @aajtak

5/13/2024, 4:58:52 AM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, पीडीपी ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है. #ATcard #Election2024 #Voting #LokSabhaElections2024 #LokasabhaElection2024

5/13/2024, 4:42:18 AM

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर डाले जा रहे वोट. इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए डाले जा रहे वोट. #ATcard #Election2024 #Voting

5/13/2024, 4:39:18 AM

More ATC cards with AI images I made. 😄 #atccard #atc #atcard #aiart #ai

5/12/2024, 10:00:40 PM

See through ATC cards with AI images I made. ❤️ #atccard #atc #atcard #ai #aiart

5/12/2024, 9:57:04 PM

Heute gibt es von einigen des #tuewasduliebstdasteam Beiträge zum Thema #atc. Im Mai ist in unserem Forum auch das neue Motto #neon eingezogen, schaut doch gerne mal vorbei. Meine ATC‘s sind zwar nicht ganz neon aber dafür schön bunt! Habt noch einen schön Sonntag ihr Lieben! PS: im Juni gibt es auch wieder einen #atcswap, das Thema erfahrt ihr am Monatsersten 😉 . #atccards #atcard #atcitupwithfriends #distressink #distressoxides #distresswatercolorpencils #katzelkraft #katzelcraftstamps #colourupyourlife #tuewasduliebst #tuewasduliebstderstore #stencil #stencils

5/12/2024, 6:58:26 PM

Le 8 mai commémore la fin de la Seconde guerre mondiale. Il est toujours temps de faire circuler la paix 🕊️ C'est le thème que j'ai choisi pour mes #ATC 2024. Celles-ci partiront vers leurs destinataires demain. Bon voyage, mini-messagers de paix 📨 #atccard #atcard #ATCLaForce

5/12/2024, 6:39:19 PM

Reste verbastelt 🫠 using up left over bits 🙃 thanx for the postal stamp @latejournal.ist 😘 #atcard #atccards #postagepeople #postalstamps💌 #rubberstampingarts #aallandcreatedies #bastelnmachtglücklich #stempelliebe

5/12/2024, 6:34:15 PM

आज 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स से है. बता दें CSK आज IPL 2024 में ग्रुप चरण में अपना आखिरी होम गेम खेल रही है. अगर टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक जाती हैं, तो यह MS धोनी का चेन्नई में सीज़न का आखिरी Home game भी होगा. कुछ सालों पहले धोनी ने एक इच्छा जाहिर की थी कि वह चेन्नई के मैदान पर CSK फैंस के सामने अपना आखिरी IPL मैच खेलना चाहते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज यानि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ होने वाला आज का मुकाबला धोनी का चेन्नई के मैदान में आखिरी मैच हो सकता है. #CSK #Thala #MSDhoni #ChennaiSuperKings #CSKvsRR #ATCard

5/12/2024, 12:17:31 PM

बीते दिन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला सरकार को शुभवस्त्रम धारण कराया गया. उनकी दिव्य और मनमोहक छवि को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए. रामलला के शुभवस्त्रम को असम के असली सोने के धागों से तैयार किया गया है, जिसमें पारंपरिक असमिया वस्त्र एरी और मूंगा सिल्क 'असम के सुनहरे धागे' का इस्तेमाल किया गया है. #AkshayaTritiya #Ayodhya #Ramlalla #RamMandir #ATCard

5/11/2024, 2:19:33 PM

झारखंड: सभा में CM के पहुंचने से पहले ही टूटा मंच #ATCard #Jharkhand #ChampaiSoren #onpointbharat

5/11/2024, 11:30:02 AM

अरविंद केजरीवाल पूरे 50 दिन बाद ज़मानत पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम ज़मानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद आज सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. #ATCard  #AAP  #ArvindKejriwal | (Sanjay Sharma | Pankaj Jain)

5/11/2024, 7:37:08 AM

बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान और रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें उन्हें एक पार्टी के लिए वोट मांगते दिखाया गया था. इनके बाद हाल ही में आशुतोष राणा भी इस तकनीकी फ्रॉड का शिकार हुए. आशुतोष ने अपने इस डीपफेक वीडियो पर बात की है. इसे 'माया युद्ध' बताते हुए आशुतोष ने कहा कि सेलेब्रिटीज को ऐसी चीजों से बहुत सावधान रहना चाहिए. #ATCard  #AshutoshRana  #DeepFake | @sanafarzeen

5/11/2024, 7:31:02 AM

बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान और रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें उन्हें एक पार्टी के लिए वोट मांगते दिखाया गया था. इनके बाद हाल ही में आशुतोष राणा भी इस तकनीकी फ्रॉड का शिकार हुए. आशुतोष ने अपने इस डीपफेक वीडियो पर बात की है. इसे 'माया युद्ध' बताते हुए आशुतोष ने कहा कि सेलेब्रिटीज को ऐसी चीजों से बहुत सावधान रहना चाहिए. #ATCard #AshutoshRana #DeepFake | @sanafarzeen

5/11/2024, 7:19:29 AM

आज का सुविचार: #ThoughtOfTheDay  #SaturdayFeeling  #QuoteOfTheDay  #MotivationalQuotes  #ATCard  #SaturdayMotivation

5/11/2024, 6:45:53 AM

अरविंद केजरीवाल पूरे 50 दिन बाद ज़मानत पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम ज़मानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद आज सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. #ATCard #AAP #ArvindKejriwal

5/11/2024, 6:41:41 AM

अरविंद केजरीवाल पूरे 50 दिन बाद ज़मानत पर बाहर आ गए है. सुप्रीम कोर्ट aajtak ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम ज़मानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद आज सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकतकरेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह ॥ बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. #ATCard #AAP #Arvind Kejriwal #ipl #indianrailways #instadaily #insta #instamood #instamakeup #virl #watch #treanding #news #newsupdate

5/11/2024, 6:40:34 AM

पाकिस्तान सीमा पर निगरानी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना हर्मीस-900 ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रही है. इसे दृष्टि-10 ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है. आगामी 18 मई को वरिष्ठ सेना अधिकारियों की उपस्थिति में हैदराबाद में इसे भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा. वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक इसे अडानी डिफेंस द्वारा भारतीय सेना को सौंपा जाएगा. इसका इस्तेमाल अब आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा. #ATCard #Pakistan #Army #Defence

5/11/2024, 6:23:30 AM

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने एक कर्मचारी को मैटरनिटी लीव देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मां बनना एक प्राकृतिक घटना है और एक एम्प्लोयर को एक महिला कर्मचारी के प्रति विचारशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए. इसी के साथ न्यायमूर्ति एएस चंदुरकर और न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन की पीठ ने AAI के पश्चिमी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा जारी 2014 के उस निर्देश को खारिज कर दिया, जिसमें एक महिला कर्मी को तीसरे बच्चे के जन्म के लिए मैटरनिटी लीव नहीं देने की बात कही गई थी. #ATCard #MaternityLeave #BombayHighCourt

5/11/2024, 6:11:19 AM

झारखंड के साहिबगंज में शुक्रवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. कारण, जिस मंच से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जनसभा को संबोधित करने वाले थे, वह उनके आने से पहले ही गिर गया. दरअसल, INDIA गठबंधन के प्रत्याशी विजय हसदा के नॉमिनेशन के लिए आयोजित जनसभा के लिए रेलवे इंस्टिट्यूट साहिबगंज में बनाया गया मंच अचानक टूट गया. इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल अपना संबोधन दे रहे थे. #ATCard #Jharkhand #ChampaiSoren

5/11/2024, 6:02:24 AM

Hi, I used sticekrs from @scraplovepl , magicals from @lindysgang and watercolors from @cactusikart_colors #ATCard #atcard #atc2024 #ATC #cactusik #cactusikart #watercolor #watercolors #watercolour #watercolours #scraplove #scraplover #scraplovers #scrapbooking #scrapbooking #scrapbookingideas #scrapbookingpolska

5/11/2024, 6:00:30 AM

दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और उसकी आड़ में हुए कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अभियोजन पक्ष की शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी. अदालत 13 मई को इस आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए विचार कर सकती है. #atcard #delhi #kkavitha

5/11/2024, 5:59:23 AM

दिल्ली में शुक्रवार की शाम को धूल भरी आंधी-तूफान और बारिश देखी गई, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. तेज हवाओं से गिरे पेड़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. वहीं दिल्ली पुलिस को पेड़ उखाड़ने से संबंधित 152 कॉल, इमारतों की क्षति से संबंधित 55 कॉल और बिजली कटने से संबंधित 202 कॉल दर्ज किए गए. #ATCard #Delhi #Weather | (Himanshu Mishra)

5/11/2024, 5:58:39 AM

झारखंड के साहिबगंज में शुक्रवार को राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. कारण, जिस मंच से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जनसभा को संबोधित करने वाले थे, वह उनके आने से पहले ही गिर गया. दरअसल, INDIA गठबंधन के प्रत्याशी विजय हसदा के नॉमिनेशन के लिए आयोजित जनसभा के लिए रेलवे इंस्टिट्यूट साहिबगंज में बनाया गया मंच अचानक टूट गया. इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल अपना संबोधन दे रहे थे. #ATCard #Jharkhand #ChampaiSoren | (Satyajeet Kumar)

5/11/2024, 5:35:55 AM

दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और उसकी आड़ में हुए कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अभियोजन पक्ष की शिकायत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी. अदालत 13 मई को इस आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के लिए विचार कर सकती है. #ATCard #Delhi #KKavitha | (Sanjay Sharma)

5/11/2024, 5:27:34 AM

आज का सुविचार: #ThoughtOfTheDay #SaturdayFeeling #QuoteOfTheDay #MotivationalQuotes #ATCard #SaturdayMotivation

5/11/2024, 5:18:27 AM

पाकिस्तान सीमा पर निगरानी क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना हर्मीस-900 ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रही है. इसे दृष्टि-10 ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है. आगामी 18 मई को वरिष्ठ सेना अधिकारियों की उपस्थिति में हैदराबाद में इसे भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा. वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक इसे अडानी डिफेंस द्वारा भारतीय सेना को सौंपा जाएगा. इसका इस्तेमाल अब आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया जाएगा. #ATCard #Pakistan #Army #Defence | (Manjeet Negi)

5/11/2024, 5:18:22 AM

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपने एक कर्मचारी को मैटरनिटी लीव देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि मां बनना एक प्राकृतिक घटना है और एक एम्प्लोयर को एक महिला कर्मचारी के प्रति विचारशील और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए. इसी के साथ न्यायमूर्ति एएस चंदुरकर और न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन की पीठ ने AAI के पश्चिमी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा जारी 2014 के उस निर्देश को खारिज कर दिया, जिसमें एक महिला कर्मी को तीसरे बच्चे के जन्म के लिए मैटरनिटी लीव नहीं देने की बात कही गई थी. #ATCard #MaternityLeave #BombayHighCourt | (Vidya)

5/11/2024, 5:03:12 AM

अरविंद केजरीवाल पूरे 50 दिन बाद ज़मानत पर बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक, अंतरिम ज़मानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद आज सीएम केजरीवाल जनता की नब्ज टटोलने के लिए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं तथा लोगों से मुलाकात भी करेंगे. सीएम आज सुबह वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे और दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. #ATCard #AAP #ArvindKejriwal | (Sanjay Sharma | Pankaj Jain)

5/11/2024, 4:46:34 AM

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल इतिहास में अपना चौथा शतक जड़ दिया है. उन्होंने पिछले सीज़न में 3 शतक जमाए थे. खास बात ये है कि गिल के इस शतक के साथ IPL में 100 शतक भी पूरे हो गए, जिसके लेकर शुभमन चर्चा में बने हुए हैं #IPL2024 #GujaratTitans #Shubhmangill #IPLCricket2024 #ATCard

5/10/2024, 9:13:58 PM

IPL 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराया. गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अब भी कायम हैं. #IPL2024 #CSKvsGT #GTvCSK #ShubmanGill #SaiSudharsan #ATCard #GujaratTitans

5/10/2024, 8:22:09 PM

गुजरात ने चेन्नई को 232 रन का टारगेट दिया है. गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 231 रन बनाए. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंद में नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली. यह सुदर्शन का पहला आईपीएल शतक रहा, वहीं, शुभमन ने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया. #IPL2024 #CSKvsGT #GTvCSK #ShubmanGill #SaiSudharsan #ATCard

5/10/2024, 6:02:57 PM

I have 🐝 very busy the last weeks, so it’s been a bit quiet here on instagram. I still have so much cards to share so i will try to post more often 🙈 this ATC birthday card is made with the bee stamps from @lawnfawn and the ATC dies from @carlijndesign . . #stamps #stamping #coloringstamps #copicciao #copicmarkers #copicoloring #copicmarker #paperlove #papercrafter #papercrafting #cardmaking #cardmaker #cardsofinstagram #cardmakersofinstagram #cardmakinghobby #homemadecard #handmadecard #cardmakingideas #happymail #distressoxide #lawnfawn #lawnfawnstamps #lawnfawnaddicts #lawnfawnatics #atc #atccards #atcard #artisttradingcards #artiststradingcard #carlijndesign

5/10/2024, 2:50:47 PM

🇵🇱PL / 🇬🇧ENG ATC robione wczesną wiosną - stąd napis ❤️ Tak tak, długo ich nie publikowalam 😂 Piękne grafiki oczywiście od @artianette - jeśli dobrze pamiętam część z nich, jak nie wszystkie byly z darmowego arkusza, który jest dostępny cały czas na grupie na FB 😘 Więc zapraszam serdecznie 😊 ATC made in early spring - hence the inscription ❤️ Yes, I haven't published them for a long time 😂 Beautiful graphics, of course from @artianette - if I remember correctly, some of them, if not all of them were from a free sheet that is available all the time on the FB group 😘 So here you go warmly 😊 #papier #handmade #papierowe7cudów #instacard #pasjatworzenia #robionezpasją #ATC #ATCard #ATC2024 #atccards #artianette #wiosna #radosc #sztuk #art

5/10/2024, 1:31:13 PM

मध्य प्रदेश के बैतूल में लोकसभा चुनाव को लेकर 4 केंद्रों पर शुक्रवार को दोबारा मतदान हुआ है. 7 मई की रात में मतदान दल को वापस लेकर आ रही बस में आग लगने से वोटिंग सामग्री जलने के कारण पुनर्मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर निर्वाचन में पूरी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. #ATCard  #LokSabhaElections2024  #MadhyaPradesh

5/10/2024, 12:34:17 PM

मध्य प्रदेश के बैतूल में लोकसभा चुनाव को लेकर 4 केंद्रों पर शुक्रवार को दोबारा मतदान हुआ है. 7 मई की रात में मतदान दल को वापस लेकर आ रही बस में आग लगने से वोटिंग सामग्री जलने के कारण पुनर्मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर निर्वाचन में पूरी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. #ATCard #LokSabhaElections2024 #MadhyaPradesh

5/10/2024, 12:28:09 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. केजरीवाल को 1 जून तक की मोहलत दी गई है, जिसके बाद उन्हें 2 जून को दोबारा सरेंडर करना होगा. सीएम केजरीवाल के मामले में आए सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद अब यह बहस छिड़ गई है कि क्या केजरीवाल की तरह ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी? दरअसल, हेमंत सोरेन ने भी सुप्रीम कोर्ट में जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है. उनके वकील कपिल सिब्बल ने याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करना है. अदालत ने सोरेन की इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने की बात कही है. यानी अब सोमवार को ही तय होगा कि अरविंद केजरीवाल की तरह क्या हेमंत सोरेन भी जेल से बाहर आएंगे या फिर उन्हें अभी कुछ समय तक और जेल में रहना होगा. #ATCard #ArvindKejriwal #HemantSoren #AAP | (Sanjay Sharma)

5/10/2024, 11:56:35 AM

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' लाया गया था, लेकिन अब यह रूल सवालों के घेरे में है. इस रूल को लेकर अब अलग-अलग तरह के ओप‍िन‍ियन सामने आ रहे हैं. क्रिकेट के द‍िग्गजों को यह रूल पसंद ही नहीं आ रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस रूल पर सवाल उठाए थे. अब ये रूल आगामी सीजन यानी आईपीएल 2024 से खत्म किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. शाह ने कहा है कि आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था और सभी हितधारक चाहेंगे तो इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है. #ATCard #IPL #BCCI #ImpactPlayerRule

5/10/2024, 11:19:59 AM

मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक रिटायर्ड थानेदार के बेटी-दामाद ने शहर से दूर राजस्थान के त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया. इसके बाद फोन कॉल पर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को अस्पताल लेकर आए, लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई ,जबकि पति को कोटा रेफर किया गया. लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृत दंपती के शवों को परिजनों को सौंप दिया. मर्ग कायम कर मामला आगे की जांच के लिए राजस्थान भेज दिया है. #ATCard #Rajasthan

5/10/2024, 10:30:39 AM

मध्य प्रदेश के बैतूल में आज 4 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हो रहा है. ये वोटिंग बैतूल के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर हो रही है. जिन चार केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें 275-राजापुर, 276 डूडर रैयत, 279-कुंदा रैयत और 280-चिखलीमाल शामिल है. बता दें कि पिछली बार वोटिंग के बाद बस में आग लगने के कारण इन मतदान केंद्रों की मतदान सामग्री जल गई थी. #ATCard #LokSabhaElection2024 #poll #madhyapradesh

5/10/2024, 10:11:49 AM

दुनिया भर की लड़कियों के लिए ब्यूटी पेजेंट्स जीतना एक सपने की तरह रहा है. इन पेजेंट्स में जीतना, अपने साथ तमाम संभावनाएं लेकर आता है. एक बड़ी संभावना उनके एक्टिंग करियर को एक किकस्टार्ट मिलने की रहती है. ऐसे में अगर कोई लड़की बड़ा ब्यूटी पेजेंट जीते, और फिर इस टाइटल से रिजाइन कर दे, तो बात चौंकाने वाली हो जाती है. इंडियन-मेक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने पिछले साल मिस टीन यू.एस.ए. का टाइटल जीता था. मगर अब उन्होंने अपना ये टाइटल छोड़ दिया है. 17 साल की उमा सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये अनाउंसमेंट शेयर की. उन्होंने अपने नोट में लिखा कि उनकी 'पर्सनल वैल्यूज अब ऑर्गनाइजेशन की डायरेक्शन के साथ मैच नहीं कर रहीं.' मगर उमा सोफिया के रिजाइन करने के बाद मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन अब सवालों के कटघरे में आ गई है. #ATCard #MissUSA #MissTeenUSA #UmaSofiaSrivastava

5/10/2024, 9:19:52 AM

दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार यानि 9 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी. नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद राजधानी में कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से सबसे अधिक उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और 6 मई तक चली थी. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई दिल्ली लोकसभा सीट से 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जो सात निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम है. उत्तर पूर्वी दिल्ली से 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों से क्रमश: 25, 20 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं. पश्चिमी दिल्ली से 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 20 लोग चुनाव लड़ रहे हैं. #ATCard #LokSabhaElection2024 #Delhi #AAP #BJP #INDIAAlliance #NDA

5/10/2024, 7:57:20 AM

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर विक्रांत मैसी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्रांत एक कैब ड्राइवर से बद्तमीजी करते नजर आ रहे हैं. कैब वाला अपने पैसे मांग रहा है, लेकिन विक्रांत उससे बहस कर रहे हैं और बिल देने से इनकार भी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि ये वीडियो असल में एक कैब सर्विस ऐप के ऐड से जुड़ा हुआ था। #vikrantmassey #cabdriver #VIralVideo #ATCard

5/9/2024, 5:58:24 PM